जीवन का सत्य -02-Aug-2025
जीवन का सत्य
जो आया है वो जाएगा,
संग कुछ भी न ले जाएगा।
न होगी तुलना धन दौलत की,
न कोई ज्ञान काम में आएगा।
आएगा जब बुलावा यम (यमराज) का,
और जब फ़ैसला सुनाया जाएगा।
जो किये है तूने कर्म भले,
बस वो ही देखा जायेगा।
बस वो ही देखा जायेगा।
कोमल खत्री, हजारीबाग (झारखंड)